आपसी विवादों को छेड़छाड़ का गंभीर रूप देकर ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ग्रामीणों ने न्याय की लगाई गुहार
आगरा (फतेहपुर सीकरी) – जनपद के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव सोनौठी के ग्रामीणों के सामने एक असामान्य स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव की शांतिपूर्ण फिजा को बिगाड़ने की नीयत से आए दिन षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।
बताया जाता है कि आज सुबह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे युवा और बुजुर्ग ग्रामीणों की आपबीती सुनकर हर कोई चकित रह गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक ही परिवार के लोग पूरे गांव का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। मामूली विवादों को छेड़छाड़ का रूप देकर ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिशें की जा रही हैं। पिछले एक माह में ग्रामीणों के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनका समाधान गांव में ही आपसी सहमति से किया जा सकता था।
पुलिस कमिश्नर को संबोधित प्रार्थनापत्र के अनुसार, वर्तमान स्थिति में ग्रामीणों के लिए गांव में रहना मुश्किल हो गया है। झूठे मुकदमों के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है, जिनमें कई ऐसे भी हैं जिनका विवादों से कोई संबंध नहीं था। खासकर एक ही परिवार द्वारा लगातार पांच मुकदमे दर्ज कराए गए, लेकिन थाना पुलिस ने गहराई से जांच करना आवश्यक नहीं समझा।
थाना पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश
ग्रामीणों ने थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि थाने में उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है और एक कथित मीडियाकर्मी की शह पर यह सारा खेल रचा जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे सामूहिक पलायन करने को मजबूर होंगे।
इनका कहना है
“ग्रामीणों के प्रार्थनापत्र का संज्ञान लिया जा रहा है। प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और सभी तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।”
शेषमणि उपाध्याय – एसीपी अछनेरा