शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी क्षेत्र के गांव फैजपुर में चल रही भागवत कथा में वृंदावन से आए कथावाचक मुकेशानंद महाराज ने कहा कि भागवत सुनने से व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं। कलयुग में भगवान के नाम में ही महिमा अपरंपार है । भगवान कृष्ण के द्वारा दिए गए गीता के उपदेश यदि व्यक्ति जीवन में धारण कर लेता है तो उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो जाता है। मनुष्य को मनुष्य के काम आने के लिए धरती पर भेजा गया है। यूं तो दुनिया में सारे जीवों की ईश्वर ने ही रचना की है लेकिन उसकी सबसे अच्छी रचना मानव है । हर आत्मा में परमात्मा का भाव रखते हुए अगर हम जिंदगी जीते हैं तो ना किसी से राग होता है और ना किसी से द्वेष ।
कथा श्रवण हेतु आसपास के क्षेत्र से भी ग्रामीणजन कथा पंडाल में दिखाई दिए।
इस अवसर पर राजेश चौहान,दिनेश चौहान,नीतू,शेखर,राकेश, नीतेश, मोहित चौहान , राजवीर सिंह , अनुराग , प्रमोद चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष, बच्चे मौजूद रहे ।