आगरा ग्रामीण विधानसभा को मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि

लड़ामदा में स्वयंसेवी समूह चलाएंगे हाट बाजार और कैफे

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया शुभारंभ

आगरा। केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन में चयनित हुए आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बिचपुरी के गांव लड़ामड़ा में शुक्रवार को स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा गया। प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ने हाट बाजार और कैफे की कमान स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को सौंपी।
आपको बता दें कि गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं विकसित करने की श्रृंखला में पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो गांवों का चयन इस योजना में हुआ है। इसी श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर हाट बाजार और कैफे का शुभारंभ करने के उपरांत रमाबाई स्वयं सहायता समूह और मेरा भारत प्रेरणा संकुल स्तरीय समूह की महिलाओं को इनके संचालन का जिम्मा सौंपा। ग्राम प्रधान पूनम जितेंद्र कश्यप ने कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, युवाओं और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए गंभीर हैं। लड़ामदा का यह हाट बाजार और कैफे महिलाओं द्वारा एक आदर्श स्थापित किया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवी महिलाओं को सीख दी, हमेशा ग्राहक को भगवान मानकर उनका सम्मान करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय महिलाओं को उन्होंने संदेश दिया कि छोटे समूह बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बनें। अपने अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाए। बदलते समय के साथ अपने आप को ढालते हुए कदमताल करते हुए कीर्तिमान स्थापित करें। इस मौके पर अभिनव मौर्या, ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, यशपाल राणा, बीडीओ मुकेश राठौड़, राहुल उपाध्याय, यश वर्मा, चैतन्य वर्मा, कृपाल प्रधान, महावीर प्रधान, कविता सिंह, मनोज कुमार, कौशल अग्रवाल, हुकुम सिंह, रतन सिंह, मनीष, आर्यन पचौरी आदि थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *