संत रामकृष्ण एजुकेशन ट्रस्ट और पूर्णतः द्वारा संत रामकृष्ण स्किल डेवलपमेंट सेंटर का हुआ शुभारंभ, पोस्टर का विमोचन भी किया गया

आगरा के शिवपुरी बलकेश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सेंटर थी शुरुआत की गई जिसमें छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, टैली स्टॉक, मार्केटिंग, बेसिक कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग जैसे कोर्स कराए जाएंगे इन कोर्सेज में 16 वर्ष से आयु के ऊपर का कोई भी व्यक्ति प्रवेश ले सकता है और कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर भी दिए जाएंगे सेंटर का शुभारंभ एवं पोस्टर विमोचन संत रामकृष्ण ट्रस्ट के सचिव मनमोहन चावला पूर्णत के अध्यक्ष मधुसूदन भट्ट प्राचार्य मोहिनी तिवारी, रविकांत चावला, देवांश भट्ट, देव आशीष शर्मा द्वारा किया गया।

रविकांत चावला ने बताया कि हमारा संस्थान पिछले 31 वर्ष से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है और उसे ही आगे बढ़ाते हुए हमने पूर्णता यह स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की है जिसमें आज के समय में मांग में रहने वाले और युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कोर्सेज का संचालन किया जाएगा यह सारे पोस्ट रोजगार परक हैं और कम फीस में हमारे सेंटर में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पूर्णतः के निदेशक देवांश भट्ट ने बताया कि हर कोर्स में पढ़ने वाली फैकल्टी उसको उसके कार्यक्षेत्र में कार्यरत और अनुभवी भी है कोर्स के लिए 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आकर पंजीकरण करवा सकता है एवं उसे अपना आधार कार्ड किसके साथ लेकर आना होगा पंजीकरण हेतु कॉलेज में सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक रोज केंद्र खुला रहेगा इन कोर्सेज की कक्षाएं शाम के समय संचालित की जाएंगी।

इस दौरान पीपी सिंह चौहान, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के शिक्षकगण, करन पाराशर, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *