स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर इस्लामिक सेंटर में नशा मुक्ति के खिलाफ निकाली रैली

फिरोजाबाद । इस्लामिक सेंटर के नौजवानों ने स्वतंत्रता दिवसअनोखे तरीके से मनाया गया।76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक युद्ध नशा विरुद्ध मानव श्रंखला की विशाल रेली निकाली गयी जिसमें बड़ी तादाद में नौजवानों ने इस मानव शंखला यात्रा में हिस्सा लिया।

मानव श्रृंखला जाटवपुरी चौराहे से नगला बरी तक निकाली गई जिसमें एसएसओ रामगढ़ रवि त्यागी एसआई मोहर अली अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे, वही मौलाना याकुबी मौलाना शोएब अहमद क़ासमी मौलाना सुहैब हुसैनी, मौलाना शैज़ी नदवी,अयाज़ खान, नसीम अख्तर, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद मोहताशीम, के साथ-साथ सभी इस्लामिक सेंटर एवम अबू हुरैराह इंटर कॉलेज के छात्र बड़ी तादाद मे मौजूद रहे।

इस अवसर पर इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने कहा देश को 76 वर्ष पूर्व अंग्रेज़ो से आज़ादी मिली थी अब देश प्रदेश और शहर को नशे से आज़ादी दिलाने की पहल आज इस्लामिक सेंटर और अबु हु रैहरा इंटर कॉलेज के छात्रों दुवारा की गई है। आज हमें आज़ादी के शुभ अवसर पर यह संकल्प लेना है कि हमें अपने देश को नशे से मुक्त कराना है क्योंकि जब नाश होता है शराब होती है सिगरेट होती है गुटका होता है इससे बीमारियां फैलती हैं उससे नोजवानो की नोजवानी बर्बाद होती है जिससे हमारा देश पीछे होता है, क्यों की नौजवान हमारे देश का भविष्य होते हैँ जैसे नौजवान होंगे वैसा देश होगा।

इस नशा मुक्ति मानव श्रंखला निकलने का यही उद्देश्य है कि हम ने अंग्रेजों से तो देश आजाद करा लिया लेकिन हम नशे से आजाद नहीं हो सके इसलिए हमें संकल्प लेना है कि अपने देश को नशे से आजाद करना है जिससे हमारा देश तरक्की कर सके, अबू हु रैहरा इंटर कॉलेज और इस्लामिक सेंटर के छात्रों ने यह मानव श्रृंखला इस आजादी के अवसर पर निकालकर पूरे देश को यह संदेश दिया है, एक नए अंदाज से हमने यह स्वतंत्रता दिवस मनाया है आज हमें जरूरत है कि हमारा देश बुरी तरीके से जकड़ गया है।

इस नशे की आदत में हम नौजवानों को इस रैली के जरिए इस श्रृंखला के जरिए इस यात्रा के जरिए इस दिन के जरिए नौजवानों को यह संदेश दिया है कि अगर हमें आजादी चाहिए तो नशे से आजादी चाहिए इस पहल में हम अपने देश अपने प्रदेश अपने शहर के तमाम नौजवानों का सहयोग चाहते हैं यह एक नारा है एक युद्ध नशा विरुद्ध जब तक हमारा देश नशे से आजाद नहीं होता तब तक हमारा यह प्रयास रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *