Advertisement

Advertisements

ऑपरेशन सिंदूर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का ‘धमाका’: “सिर्फ नौटंकी, एक भी आतंकी नहीं मरा!”

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। रामनगरी अयोध्या पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार (20 मई, 2025) को केंद्र सरकार के बहुचर्चित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने इस अभियान को पूरी तरह से नाकाम करार देते हुए इसे एक “राजनीतिक नौटंकी” बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ऑपरेशन देश की जनता, खासकर महिलाओं की भावनाओं के साथ किया गया छल था।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “जिस उम्मीद से देश ने इस ऑपरेशन को देखा था, वह 24 घंटे में ही फुस्स हो गया।” उन्होंने दावा किया कि इस अभियान के तहत न तो पाकिस्तान में कोई आतंकवादी मारा गया और न ही सरकार का कोई ठोस लक्ष्य पूरा हो सका। उनके अनुसार, यह सिर्फ एक राजनीतिक दिखावा था।

See also  मथुरा में होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई तो लगा कि देर से ही सही, आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया गया है। लेकिन हकीकत में एक भी आतंकी मारा नहीं गया। यह बहनों के सम्मान का मामला था, मगर इस ऑपरेशन के नाम पर उन्हें सिर्फ धोखा मिला।”

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है, खासकर ऐसे समय में जब आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा देश की राजनीति में अहम स्थान रखता है। उनके आरोपों से यह सवाल उठता है कि क्या सरकार इस ऑपरेशन की वास्तविक सफलता पर और अधिक स्पष्टीकरण देगी।

See also  आगरा: पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने ACP के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल

 

Advertisements

See also  झूठी रिपोर्ट, रिश्वत की मांग: सरकारी तंत्र से न्याय की आस में विधवा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement