नूंह में फिर हुई फाय‎रिंग, पुलिस और आरोपी के बीच एनकाउंटर

एनकाउंटर में आरोपी वसीम के पैर में लगी गोली, अस्पताल में ‎किया भर्ती

‎हिसार । हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से पुलिस और नूंह हिंसा के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंट में आरोपी वसीम को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार नूंह हिंसा के आरोपी के साथ मुठभेड़ मंगलवार सुबह नूंह के तावड़ू में पुलिस से आमना सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और आरोपी के पैर में एक गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराध शाखा नूंह को यह कामयाबी हाथ लगी है। आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा और 5 रौंद भी बरामद हुए हैं। अरावली पहाड़ में तावडू की खंडहर जगह पर आरोपी छुपा हुआ था।

नूह हिंसा के आरोपी के साथ ये पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले भी एनकाउंटर हुआ था। आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है। वसीम पर आरोप है कि नूह में हिंसा के दौरान उसने पुलिस के जवानों का हथियार छीने थे और फिर फायरिंग की थी। उधर नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें 280 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से कहा कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वाले से नूंह पुलिस सख्ती से निपटेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *