Agra News : “कार्ड धारकों के राशन पर डाका डाल रहे डीलर”

Dharmender Singh Malik
1 Min Read
  • “यमुनापार के 50 से अधिक डीलर करते मनमानी”

सरकार द्वारा गरीबो को हर महीने निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। गरीबो के घर मे पहुँचने वाले राशन को खुद सरकारी दुकान के राशन डीलर ही पलीता लगा रहे हैं जिसमे हर महीने हर महीने कार्ड धारकों को एक किलो राशन खुलेआम कम दिया जा रहा है। इस खेल में खुद सरकारी विभाग की मिलीभगत शामिल रहती है जिसमे शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई और कार्यवाही नही होती।

यमुनापार क्षेत्र में मौजूद 50 से अधिक राशन डीलर मौजूद हैं जिनके द्वारा कार्ड धारकों को हर महीने एक किलो राशन कम दिया जा रहा है। इसकी शिकायत जब अधिकारियों से की जाती है तो खुद कार्ड धारकों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है और उनका कार्ड ही कैंसिल करवा दिया जाता है। आखिर गरीब कार्ड धारक कहाँ जाए और क्या करे यह सबसे बड़ा सवाल है और इन पर कब होगी कार्यवाही !

See also  75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जनता के हक की कौन करेगा बात ?

See also  थाना फतेहाबाद के रसीलपुर गांव में धरने के दसवें दिन महिलाओं ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे #AgraNews
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment