- “यमुनापार के 50 से अधिक डीलर करते मनमानी”
सरकार द्वारा गरीबो को हर महीने निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। गरीबो के घर मे पहुँचने वाले राशन को खुद सरकारी दुकान के राशन डीलर ही पलीता लगा रहे हैं जिसमे हर महीने हर महीने कार्ड धारकों को एक किलो राशन खुलेआम कम दिया जा रहा है। इस खेल में खुद सरकारी विभाग की मिलीभगत शामिल रहती है जिसमे शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई और कार्यवाही नही होती।
यमुनापार क्षेत्र में मौजूद 50 से अधिक राशन डीलर मौजूद हैं जिनके द्वारा कार्ड धारकों को हर महीने एक किलो राशन कम दिया जा रहा है। इसकी शिकायत जब अधिकारियों से की जाती है तो खुद कार्ड धारकों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है और उनका कार्ड ही कैंसिल करवा दिया जाता है। आखिर गरीब कार्ड धारक कहाँ जाए और क्या करे यह सबसे बड़ा सवाल है और इन पर कब होगी कार्यवाही !
जनता के हक की कौन करेगा बात ?