UP: मध्य रात्रि पत्नी कमरे में कर रही थी ऐसा काम, जानकर उड़े पति के होश, पत्नी के साथ साला भी था कमरे में

मथुरा जिले के कोतवाली इलाके के सौंख रोड स्थित एक घर में आधी रात को बवाल मच गया। पत्नी अपने कमरे में थी, वहीं पति जब देर रात घर लौटकर आया तो पत्नी की हरकत ने उसके होश उड़ा दिए। पत्नी कमरे के अंदर रखी अलमारी से बैग निकाल रही थी, जिसमें पैसे रखे हुए थे। उसने पत्नी से जब पूछा तो पता चला कि घर में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है। इस हकीकत को जानकर उसके होश उड़ गए।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोतवाली इलाके के सौंख रोड स्थित एक घर में आधी रात को बवाल मच गया। पत्नी अपने कमरे में थी, वहीं पति जब देर रात घर लौटकर आया तो पत्नी की हरकत ने उसके होश उड़ा दिए। पत्नी कमरे के अंदर रखी अलमारी से बैग निकाल रही थी, जिसमें पैसे रखे हुए थे। उसने पत्नी से जब पूछा तो पता चला कि घर में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है। इस हकीकत को जानकर उसके होश उड़ गए।

 

Mathura News : गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करा चुके हैं नाम, रिकॉर्ड होल्डर पर्वतारोही टीम के सदस्यों ने डीएम से की भेंट

 

पत्नी के साथ साला भी था कमरे में
पति सोहिल ने बताया कि पत्नी के साथ उसका भाई नहने और शाहरुख भी थे, जो अलमारी से पैसे चोरी करने में पत्नी की मदद कर रहे थे। ये देख वो कमरे के अंदर पहुंचा तो पत्नी और साले हड़बड़ा गए। फिर पता चला कि घर से पैसों की चोरी कोई और नहीं, बल्कि पत्नी ही करती है और इन पैसों को वो अपने मायके वालों को देती है। हकीकत जानने के बाद पति ने विरोध शुरू कर दिया। पुलिस को बुलाने की धमकी दी।

 

महिला पार्षद को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप, मामला दर्ज

 

पति की जमकर पिटाई की
पुलिस को सूचना देने की बात पर पत्नी और साले गुस्से से आग बबूला हो गए। इस दौरान शाहरुख ने अपने घर फोन करके अन्य भाइयों को बुला लिया। वे सभी धारदार हथियार, डंडा व सरिया लेकर आए और सोहिल पर हमला बोल दिया। इस दौरान उसे बचाने आए परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।

 

32 साल की उम्र में 96 बच्चों का बाप, है न हैरान करने वाली बात

 

दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित ने बताया कि हमला करने वालों में पत्नी के भाई गब्बर, भूरा, रहीस, चांद, शाहरुख पुत्रगण नवाब हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *