Advertisement

Advertisements

UP : पत्नी की पिटाई से तंग पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
deno pic

पत्नी की पिटाई से तंग पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

पति-पत्नी के बीच अनबन के बाद दहेज उत्पीड़न के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं आए दिन पत्नी या पत्नी के मायके पक्ष द्वारा पति समेत ससुराल जनक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने का प्रकरण सामने आता है। लेकिन यहां इसके विपरीत पत्नी के द्वारा पति की बार-बार पिटाई करने से तंग होकर आत्महत्या करने का प्रकरण सामने आया है। मामले में मृतक युवक के मां ने अपने बहू के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के श्री दत्त गंज थाना क्षेत्र के मुजहना निवासिनी सहजादी पत्नी अजमत अली ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र साबिर अली की शादी मालकिन उर्फ शमीम बानो के साथ हुई थी। बहु शमीम बानो आए दिन पति से लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट किया करती थी। पीड़ित मन दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया करती थी।

See also  Agra News : संत पैट्रिक चर्च का 175वां स्थापना दिवस मनाया गया

27 अगस्त को बहुत शमीम बानो ने पति साबिर अली से लड़ाई झगड़ा करते हुए गालियां देते हुए पिटाई कर दी थी। पत्नी के प्रताड़ना से तंग पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

देवर से महिला ने किया था निकाह

मृतक की बड़ी बहन हसीना ने क्राइम जंक्शन से बात करते हुए दूरभाष पर बताया कि 8 वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई की शादी उतरौला क्षेत्र के पेहर बाजार के बढ़या पकड़ी में शमीम बानो से हुई थी जिसके शादी के 22वें दिन मृतक के कैंसर पीड़ित पिता का देहांत हो गया । और शादी के 25वें में दिन विवाहिता के पति का देहांत हो गया। इसके उपरांत परिजनों ने रजामंदी से बहू शमीम बानो का निकाह देवर साबिर अली से कर दिया गया। शादी के उपरांत दोनों से दो लड़कियां पैदा हुई जो एक 7 साल वह 14 साल की है।

See also  Agra News: तिरंगा चौक को मिला नेल्सन मंडेला सम्मान

भाई को भाई के ससुराल से भी नहीं मिली मदद

हसीना की माने तो आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़े को लेकर भाई के ससुराल में सास ससुर से शिकायत की गई तब उन्होंने कहा कि उसके बेटी की बातें नहीं मानेगे तो झगड़ा लड़ाई करेगी, मारपीट करेगी जहर भी दे सकती है। मृतक की बड़ी बहन हसीना के अनुसार जब उसके भाई की तबीयत बिगड़ी तो उसे एक चिकित्सक को दिखाया गया जहां चिकित्सक ने शरीर में जहर होना बताया उसके बाद आरोपी महिला शमीम बानो मौके से भाग निकली।

मुकदमा दर्ज

मृतक के मां शहजादी की तहरीर पर श्रीदत्तगंज पुलिस ने आरोपी बहू मालकिन उर्फ शमीम बानो के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

See also  कक्षाओं में छात्रों की अत्यधिक संख्या से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित – अभिभावक संघ ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

 

 

Advertisements

See also  शिक्षामित्रों ने भरी हुँकार, 9 अक्टूबर को लखनऊ में होगा आर पार का आंदोलन"
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement