अछनेरा में एक करोड़ 60 लाख से बनेगा गौ संरक्षण केंद्र, विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया शिलान्यास

Jagannath Prasad
2 Min Read

किरावली। अछनेरा स्थित कचौरा मार्ग पर सोमवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल ने एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले गौ संरक्षण केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं का विस्तार होने से निराश्रित गोवंश को आश्रय मिलेगा, वहीं फसल भी नुकसान से बच सकेंगी। उन्होंने सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला में भेजे जाने की योजना की सराहना की, और कहा कि किसान और गोवंश के हित में सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके बढ़ाना ने कहा कि नगर पालिका अछनेरा की साढ़े बारह बीघा भूमि है। जिस पर कुछ किसानों द्वारा कब्जा कर रखा है, जिसे जल्द ही चिन्हांकित कर मुक्त कराया जाएगा। जिसमें एक हैक्टेयर में गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण व शेष भूमि में गोवंश के लिए हरा चारा की व्यवस्था की जाएगी।

See also  वृक्षों का पूजन कर बांधा रक्षा सूत्र

भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि गौशाला निर्माण की भूमि पर जलभराव होने से रोकने के लिए सड़क लेवल से ही निर्माण कराया जाए। वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नही होगा।शिकायत पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र भगत, एसडीओ पुष्पेंद्र पौनियां ,गजेंद्र सिंह, मनीष सिंघल, मनोज पाठक, मुकेश चौधरी, चौ अरब सिंह, तोरन सिंह, संजीव इंदौलिया आदि मौजूद रहे।

See also  Agra News : सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक की सिफारिश को भी अछनेरा पुलिस ने कर दिया अनदेखा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.