गाजियाबाद | सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून दिन प्रतिदिन युवाओं को गलत दिशा में ले कर जा रहा है | रील बनाने के चक्कर में युवा वर्ग अब कानून तोड़ने से भी परहेज नहीं कर रहा है | मौजूदा मामला गाजियाबाद शहर का है जहां राजनगर कलेक्ट्रेट के सामने युवकों के एक समूह द्वारा तीन फोर व्हीलर वाहनों पर सवार होकर चलते हुए आतिशबाजी की जा रही थी | जिससे सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था | जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए |
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया | जिसका परिणाम रहा कि थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा कार से हाथ बाहर निकालकर सडक पर आतिशबाजी कर हुड़दंग करने वाले अभियुक्तों को वाहन समेत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया | एसीपी कवि नगर ने बताया कि इस तरह का कृत्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा |