श्रीराम मंदिर अयोध्या कुंज में राम जन्मोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा । श्रीराम मंदिर अयोध्या कुंज में जय श्री राम के उद्घोषों और घंटों घड़ियालों से गुंजायमान वातावरण के बीच श्रीराम का अवतरण दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया ।

राम नवमी के अवसर पर अयोध्यानाथ श्रीराम मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्रकटोउत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया । श्री राम मन्दिर के महन्त पंडित पवन शास्त्री ने बहुत ही सुंदर तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के दरबार का श्रंगार किया । जिसकी अलोकिक छटा देखते ही बनती थी ।
राम नवमी के दिन जैसे ही मध्य दोपहर को घड़ी की दोनों सुइयां आपस में मिलीं , वैसे श्रीअयोध्या नाथ श्री राम मंदिर में जय श्री राम के उद्घोषों, घंटों ओर घड़ियालों से मंदिर प्राँगण गुंजायमान हो उठा । सभी अयोध्या कुंज वासियों ने भगवान श्री राम का अवतरण दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया ।

!! भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी।
!! हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी !!

स्तुति करते हुए भगवान श्री राम की आरती उतारी। जिसके बाद भगवान श्री राम का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर अयोध्या कुंज वासियों सहित मंदिर के महंत पवन शास्त्री सुरेश चंद्र शर्मा (अध्यक्ष) महेश कुशवाहा (सचिव), पवन गोयल (कोषाध्यक्ष) अमित बंसल, राम देव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, चेत सिंह आदि लोग प्रमुख रूख से उपस्थित रहे ।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment