World Cup 2023 में उतरेंगे रोहित सहित तीन आईपीएल खिताब विजेता कप्तान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुम्बई। अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्वकप में में कुल 10 टीमें भाग लेंगी।

इस विश्वकप में रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या सहित छह ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी की है। इसमें से भी केवल तीन रोहित, पंड्या और वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल खिताब जिताया है। रोहित ने जहां मुम्बई को पांच बार खिताब जिताया है। वहीं पंड्या ने गुजरात टाइटंस को एक बार और वॉर्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार खिताब जीताया था।
जहां शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित भारतीय टीम के भी कप्तान हैं।

See also  अलकराज ने सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब किया बरकरार: एक नए युग की शुरुआत!

वहीं भारतीय टीम में शामिल पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी विश्वकप कप टीम में शामिल हैं। ये तीनो भी आईपीएल टीमों के कप्तान हैं। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को एक बार खिताब जिताया है. जबकि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं।

वहीं केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल एडेन मार्करम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में खिताब जीता था।

See also  17,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement