Advertisement

Advertisements

किसान महापंचायत में बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Raj Parmar
2 Min Read
किसान महापंचायत में बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरनगर: राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आज आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह महापंचायत शुक्रवार को शहर में निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता के मामले को लेकर बुलाई गई थी। शनिवार को महापंचायत चल ही रही थी कि अचानक चौधरी राकेश टिकैत का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई।

खबर मिलते ही उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

See also  आगरा पुलिस का बड़ा खुलासा: मोबाइल टावर बैटरी चोर गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, लाखों की बैटरियां बरामद

उधर, किसान महापंचायत में विपक्ष के लगभग सभी प्रमुख नेताओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसान शामिल हुए हैं।

महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, सरधना से विधायक अतुल प्रधान, कैराना सांसद इकरा हसन और सांसद हरेंद्र मलिक जैसे प्रमुख किसान नेता भी मौजूद हैं। राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ने से महापंचायत में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन अन्य नेताओं ने किसानों को शांत कराया और महापंचायत जारी है। सभी किसान नेता राकेश टिकैत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

See also  IMA-आगरा और सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने की एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात, ली जानकारियां

 

Advertisements

See also  आगरा पुलिस की झूठी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का कड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement