बगहा (बिहार): बिहार के बगहा में एक महिला सिपाही को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया है। बगहा थाने में तैनात सिपाही प्रिया कुमारी को ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम रील बनाना इतना महंगा पड़ा कि उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बगहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत कुमार सरोज ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्दी में बनाए गए एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच कराई गई।
वीडियो वायरल होते ही हुईं सस्पेंड
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद सिपाही प्रिया कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। प्रिया कुमारी बगहा नगर थाना में तैनात थीं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहला मौका नहीं है जब सिपाही प्रिया कुमारी को सोशल मीडिया की वजह से कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी उन्हें वीडियो बनाने के कारण निलंबित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता जारी रखी थी।
पुलिस विभाग में इस तरह की घटनाएं न केवल अनुशासन के लिए चुनौती हैं, बल्कि वर्दी की गरिमा पर भी सवाल उठाती हैं। यह भी एक बड़ा सवाल है कि आखिर ड्यूटी के दौरान इस तरह से रील बनाने की अनुमति किसने दी। इस घटना ने पुलिस विभाग के भीतर अनुशासन और सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर बहस छेड़ दी है।