सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक व छात्र हुए सम्मानित, गांधी जी को सभी ने किया नमन

आगरा । सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला आगरा में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बनाई गई तथा इनसे संबंधित संस्मरणों को सुनाया गया l इस अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षकों छात्रों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सरस्वती वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मंत्री शिव कुमार संरक्षक, विजय गोयल, अध्यक्ष का महेंद्र गर्ग विद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष अनंत विश्वेंद्र सिंह व प्राचार्य कृष्णकांत द्विवेदी उपस्थित रहे हैं ।

छात्रों को संबोधित करते हुए शिवकुमार शर्मा ने कहा जहां कृष्ण है वहां अर्जुन भी चाहिए क्योंकि अर्जुन के प्रश्नों व कृष्ण के उत्तरों से ही गीता के उपदेशों की रचना हुई । छात्रों के जीवन में यशस्विता और ओजस्विता तभी आएगी जब छात्र आचार्य से निरंतर प्रश्न पूछेंगे छात्रों को अपनी ताकत कमजोरी अवसर और चुनौतियों पर कार्य करना होगा सामाजिक परिवेश के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए जीवन में कुछ बड़ा अर्जित करना है तो परिश्रम भी अधिक करना होगा।

See also  Agra Crime: खेरागढ़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां-फायरिंग में एक युवक के पेट में लगी गोली, रुपयों का था लेनदेन

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्तकर्ता छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक नवनीत गोलेच्चा, सुमित शर्मा, सुनील चौधरी, भूपेंद्र राघव ,कपिल लवानिया, सीमा शुक्ला, गोविंद राम, प्रवेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सारस्वत, सुजीत मालोनिया, ज्ञानेंद्र तिवारी व शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जितेंद्र दिवाकर सम्मानित हुए।

कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अनंत विश्वेंद्र सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियां बताई कार्यक्रम का संचालन सुनील चौधरी, तुषार गर्ग, मयंक शर्मा ने किया । कार्यक्रम में अरविंद मिश्रा, किशन सारस्वत, श्रीमती रजनी गुप्ता, राहुल चौधरी, ज्ञानेंद्र तिवारी, प्रवीण शर्मा, श्रीमती पूनम पांडे, शिवकांत लवानिया आदि ने सहयोग किया।

About Author

See also  Agra Crime: कागारौल में मासूम बच्ची के दुष्कर्मी को अठारह घंटे में पकड़ा, पॉस्को में हुआ था मामला दर्ज

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.