खेरागढ़ में ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की गूँज: छात्राओं के लिए ABVP का 7 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा-कौशल शिविर शुरू!

Sumit Garg
3 Min Read

खेरागढ़ (आगरा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आगरा जिला की खेरागढ़ नगर इकाई द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सरस्वती शिशु मंदिर, खेरागढ़ में सात दिवसीय ‘वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर’ का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का लक्ष्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाना है।

आत्मनिर्भरता की ओर कदम: विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण

यह शिविर अगले सात दिनों तक छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण कौशलों में कुशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसमें सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा), इंग्लिश स्पीकिंग (अंग्रेजी बोलना), डांस (नृत्य), मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई और रंगोली जैसे व्यावहारिक पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन कौशलों के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाएगा।

See also  UP News : होटल के कमरा में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश...काउंटर पर चाबी जमा कर युवक फरार!

मुख्य अतिथियों ने किया शिविर का शुभारंभ, छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

शनिवार को शिविर का शुभारंभ गरिमामय तरीके से किया गया। मुख्य अतिथि गीता देवी (सब इंस्पेक्टर), कार्यक्रम अध्यक्षा विनीता गोयल (प्रधानाचार्या एवं समाजसेवी), और कार्यक्रम संयोजक नैंसी मित्तल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षा विनीता गोयल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां देश के हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस सात दिवसीय शिविर में सक्रिय रूप से भाग लें और शारीरिक एवं मानसिक शिक्षा से आत्मनिर्भर बनें।

See also  दीपदान महोत्सव व मां कामाख्या की आरती 25 को

मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर गीता देवी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में छात्राएं किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने जोर दिया कि बस मन में आत्मविश्वास लाने की आवश्यकता है, और इसी आत्मविश्वास के साथ वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, जिला खेल कार्य प्रमुख सुबोध कांत लवानिया, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर हरिओम, प्रांत सह एग्रीविजन संयोजक मोहित सिकरवार, जिला सोशल मीडिया संयोजक नवोदित गुर्जर, नगर मंत्री शुभ शर्मा, नगर सहमंत्री अंकित बघेल, बृजेश राजपूत, प्राची, साक्षी, सोनम कुमार, धर्मेंद्र बघेल, कौशल अग्रवाल, राघव, अर्जुन दिवाकर, अटल पाराशर आदि सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह शिविर छात्राओं को न केवल हुनरमंद बनाएगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करेगा।

See also  अब बीट सिपाही को बीट पुलिस अधिकारी बोला जायेगा

 

See also  Agra News: दुकानों का फरमान, कॉपियों का सेट लेने पर ही मिलेगा किताबों का सेट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement