सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-जन दृष्टि ,व्यवस्था सुधार मिशन के द्वारा बदायूं,उत्तर प्रदेश के प्रभा शंकर भवन में आयोजित संतपाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी में जनपद आगरा के विकास खण्ड खेरागढ़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा के शिक्षक सतीश कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर दिनेश कुमार रिटायर्ड आई.ए.एस. चित्रकूट मंडल और विशिष्ट अतिथि सयुक्त निदेशक नेहरू युवा कल्याण विभाग भारत सरकार डा.दिनेश यादव के कर कमलों द्वारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो एवम प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह में भारत के 24 राज्यों के 125 नवाचारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षक सतीश कुमार ने उत्कृष्ट मंच संचालन कार्य के साथ साथ शिक्षक ही बनाएंगे भारत को विश्व गुरु का संदेश दिया।उन्होंने पुरानी शिक्षण पद्धति के बजाय नई शिक्षण तकनीकी को अपनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश,राजस्थान,बिहार,गुजरात,तेलंगाना,महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर आदि सहित 24 राज्यों के शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपने द्वारा किए जा रहे नवाचारों को साझा किया ।शिक्षक सतीश कुमार को सम्मानित किए जाने पर विकासखंड की अकादमिक टीम के साथ साथ शैलेन्द्र कुमार ,नरेश कुमार,जयवीर,राकेश कुमार ,सूरज शर्मा,राहुल,जितेंद्र,सोनू, आदि शिक्षक साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित हुए: सतीश कुमार
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment