झांसी में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश भूपेंद्र ग्वाला ‘हाफ एनकाउंटर’ में गिरफ्तार, लूट और चोरी के 9 मुकदमे दर्ज

Jagannath Prasad
3 Min Read
झांसी में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश भूपेंद्र ग्वाला 'हाफ एनकाउंटर' में गिरफ्तार, लूट और चोरी के 9 मुकदमे दर्ज

झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी जनपद के मोठ कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच सीधी मुठभेड़ देखने को मिली। इस बार पुलिस की सजगता और मुस्तैदी के चलते एक कुख्यात 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भूपेंद्र ग्वाला को ‘हाफ एनकाउंटर’ में धर दबोचा गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई से झांसी पुलिस ने अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया है।

कैसे हुई मुठभेड़?

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद सिंह

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र ग्वाला, जो ग्वाल टोली हंसारी, थाना प्रेमनगर का निवासी है, पर लूट और चोरी जैसे संगीन मामलों में कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी।

See also  योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का किया उद्घाटन, किसानों के लिए की कई घोषणाएं

मंगलवार रात, मोठ पुलिस टीम खिरिया घाट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने की बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

पुलिस ने बिना देर किए संदिग्ध युवक का पीछा किया और उसे चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा देखकर आरोपी भूपेंद्र ग्वाला ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की। मुठभेड़ के दौरान, पुलिस की गोली आरोपी भूपेंद्र के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

See also  कीठम में सूर सरोवर महोत्सव: प्रकृति से जुड़ने का अनोखा आयोजन

घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।

हथियार और चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र ग्वाला के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की गई बैटरी और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई चोरी और लूट की वारदातों को कबूला है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।

एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद सिंह ने यह भी बताया कि जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए बदमाश से जुड़े अन्य मामलों की भी गहनता से जांच की जा रही है।

See also  जनपद के 2982 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के हॉटकुक्ड मील योजना का हुआ शुभारम्भ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement