मैनपुरी: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कथित भाजपा नेता के हाईवे पर अश्लील वीडियो कांड का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भी एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आ गया है. मैनपुरी शहर के एक मंडल की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इतने बड़े पैमाने पर वीडियो के वायरल होने के बाद से जिले की राजनीति गरमा गई है. जहां भाजपा नेत्री ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, वहीं विपक्षी दलों ने भाजपा पर तीखे सवाल खड़े किए हैं.
अलग-अलग होटल, एक ही करतूत
वायरल हुए इन वीडियो में मैनपुरी शहर के एक नामचीन मिष्ठान भंडार के संचालक के छोटे भाई और भाजपा नेत्री के बेटे को एक महिला के साथ बेहद अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि ये 130 वीडियो शहर के अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट में बनाए गए हैं. युवक विवाहित है, और वीडियो में दिख रही महिला भी शहर की ही रहने वाली है, जिसने अपने पति को छोड़ रखा है.
पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए बनाता था वीडियो
सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेत्री के बेटे का अपनी पत्नी से करीब चार साल से इन्हीं हरकतों को लेकर विवाद चल रहा है. हाल ही में, पति द्वारा सिगरेट से दागे जाने पर पत्नी ने पुलिस को भी बुलाया था, लेकिन मामला राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने कथित तौर पर इसे रफा-दफा कर दिया था. आरोप है कि युवक प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
सबसे बड़ा सवाल: कैसे वायरल हुए 130 वीडियो?
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर ये 130 वीडियो एकाएक कैसे वायरल हो गए? क्या इसे खुद युवक या उसकी प्रेमिका ने वायरल किया है, या फिर किसी अन्य माध्यम से ये क्लिप्स लीक हुए हैं? इसे लेकर शहर भर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
भाजपा ने साधी चुप्पी, विपक्ष हुआ हमलावर
इस संवेदनशील मामले पर भाजपा ने चुप्पी साध रखी है. महिला मोर्चा से लेकर जिला संगठन तक का कोई भी पदाधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा नेता और उनके परिवार से जुड़े लोगों की करतूतें अब जनता के सामने आने लगी हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन सत्ता के दबाव में कार्रवाई करने के बजाय शांत बैठा हुआ है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा, “भाजपा की कथनी और करनी में फर्क सामने आने लगा है. इनकी जुबान पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे हैं, मगर इनकी करतूतें उससे इतर हैं. अगर इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और उसकी पत्नी को इंसाफ नहीं मिला, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.”
सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा नेताओं की करतूतों से पर्दा उठने लगा है. जनता इनको 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगी. भाजपा नेत्री और उसके बेटे से प्रताड़ित महिला, सपा से संपर्क करे, उसके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ी जाएगी.”
बसपा जिलाध्यक्ष मनीष सागर ने भी भाजपा पर बरसते हुए कहा, “भाजपा पदाधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. एक पत्नी के होते हुए इस प्रकार से किसी महिला के साथ संबंध और अश्लील वीडियो बनाना भारतीय समाज की परंपरा का हिस्सा नहीं है.
यह मामला अब मैनपुरी में एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक विवाद का रूप ले चुका है, और आने वाले दिनों में इस पर और अधिक हंगामा होने की संभावना है.