मथुरा के घाटों पर जनसहयोग का अनूठा संगम: गंगा दशहरा से पहले डीएम-नगर आयुक्त ने खुद थामी झाड़ू, दिखा ‘स्वच्छ घाट, सुंदर घाट’ अभियान

Komal Solanki
3 Min Read
यमुना के घाटों से प्लास्टिक कचरे को साफ करते जिलाधिकारी सीपी सिंह एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश एवं अन्य।

मथुरा, उत्तर प्रदेश: विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा पर्व के मद्देनजर, मथुरा में बंगाली घाट से लेकर विश्राम घाट तक एक अद्वितीय और प्रेरणादायक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ सभी ने मिलकर यमुना के घाटों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

अधिकारियों ने खुद थामी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

इस विशेष सफाई अभियान की अगुवाई स्वयं जिलाधिकारी सीपी सिंह और नगर आयुक्त जग प्रवेश ने की। अधिकारियों ने न केवल घाटों का निरीक्षण किया, बल्कि खुद झाड़ू थामकर सफाई में हिस्सा लिया, जिससे घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में भारी उत्साह देखने को मिला। अधिकारियों को सफाई करते देख सभी ने मिलकर घाटों की सफाई में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

See also  दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई गौशाला होने के बावजूद आवारा पशुओं का आतंक जारी, लोगों में रोष

जागरूकता अभियान और महत्वपूर्ण संदेश

नगर निगम की आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) टीम ने इस दौरान ‘स्वच्छ घाट सुंदर घाट’ और ‘यमुना मैया को स्वच्छ रखें’ जैसे प्रेरणादायक नारों (स्लोगन) के साथ घाटों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से कई महत्वपूर्ण संदेश दिए गए:

  • सिंगल यूज़ और प्रतिबंधित पॉलीथीन के प्रयोग पर पूर्ण रोक लगाने का आग्रह।
  • यमुना नदी में पूजा सामग्री और कचरा न डालने की अपील।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इस अवसर पर संदेश दिया कि पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन मनाने का नहीं, बल्कि पूरे साल जीने का तरीका होना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी मातृभाव से देखभाल करें।

See also  झांसी की राजकुमारी बनी दहेज प्रताड़ना की शिकार, पूर्व मंत्री के बेटे पर 3 करोड़ और कार की डिमांड का आरोप

स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी बनाने की अपील

नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सभी नागरिकों से अपील की कि गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरा निर्धारित स्थलों पर ही डालने और स्वच्छता को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में निभाने का आग्रह किया, ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और दिव्य वातावरण प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर, नगर आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, जिसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने, अधिक से अधिक रीसाइकल उत्पादों को अपनाने तथा स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य के निर्माण हेतु संकल्प दिलाया गया।

See also  गाँव विरहरू में पिनाहट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का हुआ जोरदार स्वागत

स्वच्छता श्रमदान अभियान के दौरान क्षेत्रीय पार्षद संतोष पाठक, बालकिशन चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, सफाई निरीक्षक श्री राजकुमार लवानिया, नगर निगम की सहयोगी संस्थाएं (रिसिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, नेचर ग्रीन, अर्नस्ट एंड यंग कंपनी), नगर निगम के कर्मचारी और कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  मैनपुरी ब्रेकिंग: दलित महिला के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट, गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement