आगरा : भव्य दंगल का आयोजन 6 जून को मंडी गुड, फतेहपुर सीकरी में

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : भव्य दंगल का आयोजन 6 जून को मंडी गुड, फतेहपुर सीकरी में

युवा पीढ़ी में पारंपरिक खेलों के प्रोत्साहन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में होगा आयोजन

फतेहपुर सीकरी।खंड क्षेत्र के ग्राम मंडी गुड में आगामी 6 जून को दोपहर 2 बजे से भव्य पारंपरिक दंगल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य न केवल पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि हाल ही में देश की सेना द्वारा सम्पन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी मनाना है। साथ ही, खेलों के माध्यम से आपसी सहयोग, प्रेम और सामाजिक एकता को भी बल मिलेगा।दंगल कमेटी के संयोजक पंडित श्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दंगल वर्षों से चली आ रही ग्राम की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है, जिसमें देशभर के नामी पहलवान भाग लेते हैं। इस वर्ष भी न्यायपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित दंगल का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा तय शर्तों के तहत महिला पहलवानों को इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आवश्यक सहयोग की भी अपील की है।

See also  रेलवे पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश सचिव एवं दंगल कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी एडवोकेट संजू बाबा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ पहलवानों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी इस आयोजन से जोड़ा गया है, ताकि नई पीढ़ी देशभक्ति और परंपरा दोनों के मूल्यों को समझ सके।

दंगल की तैयारियों को लेकर कमेटी की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तम चंद शर्मा, अजीत शर्मा, नहनू पंडित, सतीश पहलवान, भोजकुमार फौजी, अनिल जादौन, राजेश प्रधान, धर्मपाल पहलवान, सत्तो सुपारी, अशोक डागुर, संजू बघेल, महावीर बघेल, गोपाल उपाध्याय, आशु शुक्ला, विमल शर्मा, गौरव पंडित सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

See also  मैनपुरी: आंगनवाड़ी केन्द्रो पर अक्सर पड़े रहते है ताले

कमेटी के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों और खेलप्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासी उत्सुकता देखी जा रही है।

See also  आगरा : कुष्ठ रोगियों की सेवा कर मानव सेवा की दी सीख
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement