नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का दूरा में हुआ स्वागत

Sumit Garg
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी। ग्राम दूरा में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । स्वागत में 21 किलोग्राम की माला व 51 मीटर का भगवा स्वाफ़ा पगड़ी पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। साथ ही आयोजकों द्वारा 51000 रुपये की धनराशि व चांदी का मुकट पहनाकर जबरदस्त स्वागत व अभिनन्दन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पदममुनी ने की।

कार्यक्रम में लोकगायक महावीर सिंह चाहर व जिकड़ी भजन गायकार रामेश्वर सिंह ने भजनों के माध्यम से अतिथियों का महित किया । सरकार की योजनाओं को बताते हुए केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की कार्यक्रम का संचालन विपिन अग्रवाल व डॉ धर्मवीर सिंह चाहर ने किया।जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया ।। कार्यक्रम में अनिल कहरवार,ओमप्रकाश आर्य,श्रीकृष्ण आर्य,विनोद शर्मा, डॉ भूरी सिंह, सुरजीत कहरवार,भरत सिंह,जिग्नेश कहरवार,विजेंद्र सिंह,मधु वर्मा,पदम् सिंह,महेश शुक्ला,राजकुमार,विराट कहरवार,टीकम आर्य,फ़ौरन सिंह,तुलाराम सिंह, मुकुल,सुभाष उप्रेती,खेमचंद कामेवार,हेमेंद्र तिवारी,वीरपाल माहुरा,तारा सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  घर पर खड़ी मोटरसाइकिल ले उड़े चोर,पुलिस को चुनौती
See also  हाईवे पर हादसों का सबब बने आवारा पशु
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement