फिरोजाबाद में ‘कल्याण मंडप’ का तड़का: 3.25 करोड़ से गरीबों की शादियों का बनेगा ठिकाना, मंत्री ने काट फीता कही ‘काम की बात’

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत मक्खनपुर में नव निर्मित कल्याण मंडप का आज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया। इस मंडप का निर्माण सी.एन.डी.एस. उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कुल 3.25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य निर्धन एवं असहाय वर्ग के परिवारों को कम खर्चे में विवाह समारोह आयोजित करने की सुविधा प्रदान करना है।

कल्याण मंडप की खूबियां

यह नव निर्मित कल्याण मंडप दो मंजिला है। इसका प्रथम तल 270.52 वर्ग मीटर का है, जबकि द्वितीय तल 44.45 वर्ग मीटर का है। इसमें पोर्च, मल्टीपरपज हॉल, स्टेज, बरामदा, कार्यालय, किचन, पुरुष एवं महिला शौचालय और कवर्ड बरामदा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, टैंक और वाटर कूलर भी लगाए गए हैं।

See also  Agra News : Risk of cold injury increases #Agra

Also Read: फिरोजाबाद में कमीशनखोरी का खेल: अपर नगर आयुक्त पर लगे गंभीर आरोप, चाकूबाजी तक की नौबत

मंत्री जयवीर सिंह का संबोधन: पारदर्शिता और सेवा पर जोर

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस मंडप का निर्माण विशेष रूप से असहायों और गरीबों को किफायती दर पर शादी समारोह आयोजित करने के लिए किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि शासन का उद्देश्य योजनाओं को धरातल पर उतार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने इस अवसर पर नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी बधाई दी और कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने उनसे पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया, ताकि वे समाज और राष्ट्र के लिए एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर सकें और गरीबों की दुआओं का पात्र बन सकें। मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है, जिसके कारण औद्योगिक घराने यहां निवेश करने के लिए उत्सुक हैं।

See also  उमेश पाल की मां व उनकी पत्नी को सीएम योगी पर भरोसा, अतीक-अशरफ का साम्राज्य खत्म करेंगे

जिलाधिकारी ने सराहा पहल, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह नव निर्मित कल्याण मंडप पूरे जिले का पहला मंडप है, जहां गरीब और असहाय लोगों की शादियां किफायती दर पर आयोजित होंगी। उन्होंने पर्यटन मंत्री को जनपद को पर्यटन के रूप में महत्वपूर्ण परियोजनाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके क्षेत्र में निष्ठा के साथ बच्चों की सेवा करने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व मंत्री ने फीता काटकर इस महत्वपूर्ण भवन का उद्घाटन किया और यहां संचालित कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही, कल्याण मंडप की बाउंड्री वॉल के बाहर मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

See also  सरस्वती विद्या मन्दिर में अभिभावक सम्मेलन व सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन सम्पन्न

समारोह में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों (मुन्नी देवी, अरुणा देवी और आशा देवी प्रमुख रहीं) को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, चेयरमैन मक्खनपुर सहित कई जनप्रतिनिधि और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

See also  जाट समाज कल्याण समिति ने मनाया परिवार मिलन सम्मान समारोह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement