लखनऊ। यूपी में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन चल रहा है। अब तक 2 आरोपियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। इस पर उमेश पाल की मां और उनकी पत्नी ने इसे सही ठहराया है। उमेश पाल के परिजनों का कहना है कि हत्यारों पर इसी तरह कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे परिवार को सीएम योगी पर पूरा भरोसा है कि अतीक अहमद ने योगी-मोदी को चुनौती दी है। सीएम योगी अतीक-अशरफ के साम्राज्य को खत्म करेंगे, इसका परिवार को भरोसा है।
उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि अपराध करने वाले हर अपराधी के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सीएम से समय लेकर उनसे मिलने के लिए जाएंगी। वह सीएम से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाएंगी और अतीक-अशरफ की जड़ पर प्रहार करने की मांग करेंगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस जिस तरह से अब तेजी दिखा रही है, यही तेजी अगर वह पहले दिखाती तो सभी हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए होते। मां शांति देवी ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी न होने से परिवार के बाकी लोगों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। पत्नी जया पाल ने कहा कि नामजद आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से वह और उनके परिवार के लोग दुखी हैं, लेकिन उन्हें पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें न्याय देने का काम करेगी।