आगरा, उत्तर प्रदेश: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शंकरपुर घाट पुल के पास आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक आत्महत्या के इरादे से विद्युत हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। यह खौफनाक दृश्य देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
शादी न हो पाने के अवसाद में उठाया कदम
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान नगला प्रेमा निवासी सत्यम पुत्र पूरन सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि सत्यम का अपने बहनोई फौरन सिंह के पास आना-जाना था। वह किसी लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन संभवतः परिवार या सामाजिक कारणों से यह रिश्ता संभव नहीं हो पा रहा था। इसी अवसाद में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया और हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया।
मोबाइल पर बात करता रहा युवक, पुलिस ने सुरक्षित उतारा
जैसे ही युवक के हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने की खबर पुलिस को मिली, फतेहाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक खंभे पर चढ़ा हुआ है और मोबाइल फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह संभवतः अपनी शादी को लेकर ही किसी से बात कर रहा था।
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सत्यम को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों और पारिवारिक दबाव के चलते युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव की ओर ध्यान खींचा है।