आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाया गया है। बाह मार्ग पर एक दुकान में बैठे दो युवकों के साथ करीब एक दर्जन दबंगों ने पहले तो जमकर मारपीट की, और फिर उन्हें जबरन एक मैक्स गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
चोरों की पहचान बताने पर किया गया हमला
यह घटना दो दिन पहले बसई अरेला के नगला भरी गांव में हुई दूध की टंकी चोरी से जुड़ी बताई जा रही है। नगला भरी गांव के ही युवक सुनील और अतुल ने रात के समय मैक्स सवार चोरों द्वारा एक दर्जन से अधिक दूध की टंकियों की चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। पीड़ितों ने पुलिस को चोरों की पहचान भी बताई थी।
इसी बात से नाराज़ होकर दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने सुनील और अतुल को सबक सिखाने के लिए इन दोनों युवकों के ताऊ की दुकान पर धावा बोल दिया। दोनों युवक उस समय अपने ताऊ की दुकान पर आए हुए थे।
CCTV फुटेज में कैद वारदात, पुलिस बेखबर
राहुल नामक एक परिजन ने बताया कि उनके गांव से पांच और दूसरे गांव से दस दूध की टंका चोरी हुई थी। उनके चाचा सुनील और भाई अतुल दूध लेकर एक कोल्ड स्टोरेज पर जा रहे थे, जब उन्हें इन चोरों ने निशाना बनाया। अब वही लोग, जिन्होंने दूध की टंकियां चुराई थीं, उनके चाचा और भाई को मारपीट कर उठा ले गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंग दोनों युवकों से मारपीट कर रहे हैं और फिर उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले जा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस घटना के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। इस खुलेआम हुई गुंडागर्दी ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है।
