घिरोर में रोजगार मेले का आयोजन, लेकिन अधिकांश युवाओं को जानकारी नहीं

घिरोर में रोजगार मेले का आयोजन, लेकिन अधिकांश युवाओं को जानकारी नहीं

Saurabh Sharma
1 Min Read
रोजगार मेला समय से पहले उखड़ जाने के बाद खड़ी हुई जनता। फोटो - अग्र भारत

घिरोर (शिवम गर्ग)। विकास खंड घिरोर में मंगलवार को सेवायोजन विभाग, आइटीआइ, श्रम विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश युवाओं को इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, साइन इंटर प्राइजेज, जीडेस्क सिक्योरिटी सर्विस, जी फोर एस स्कोरिटी सर्विस, मदर सन इंडिया जैसे कई कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी के अवसरों की जानकारी दी।

रोजगार मेले में कुछ छात्राएं और महिलाएं भी पहुंचीं, लेकिन उन्हें भी जानकारी के अभाव में समय पर नहीं पहुंचने पर निराशा हाथ लगी।

See also  आगरा : पिनाहट में भाजपा की बढ़ी मुश्किल, टिकट न मिलने से नाराज दो बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय किया आवेदन

घिरोर की निवासी अंजू ने बताया कि उन्हें रोजगार मेले की जानकारी नहीं थी। जब उन्हें पता चला तो वे तीन बजे तक ब्लॉक पहुंचीं, लेकिन तब तक मेला समाप्त हो चुका था।

अंजू के साथ पहुंची अंजुम, निशा, अनामिका, संगीता और गीता ने भी यही बताया।

रोजगार मेले के समय से पहले समाप्त हो जाने पर युवाओं में निराशा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अगली बार रोजगार मेले की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रचारित की जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।

 

See also  गालीबाज थानाध्यक्ष : चेकिंग के नाम पर आमजन का उत्पीड़न, प्रतिदिन राकेश मार्ग में लगने वाले जाम पर बने रहते हैं मूक दर्शक
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.