आगरा (अर्जुन ) । अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत विकास परिषद संयम शाखा की ओर से मंगलवार को धकरान चौराहा स्थित चामुंडा देवी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का शुभारंभ प्रांतीय पदाधिकारी सोमदेव सारस्वत और मुकेश मित्तल ने ठाकुर जी को भोग लगाकर किया। संस्थापक रवि शिवहरे ने बताया कि भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर चामुंडा देवी मंदिर पर भव्य सजावट की गई। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया।
भंडारे में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष के साथ प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव अजय जैन, विष्णु गोस्वामी, संजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संतोष सिकरवार, संजीव शिवहरे, तपन सेठ, अनुभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।