घिरोर ( मैनपुरी ), शिवम गर्ग
क्षेत्र के ग्राम लोहव लखेड़ा निवासी विधवा सावनश्री पत्नी स्व0 एहवरन सिंह ने उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही सद्गुरुदयाल की पत्नी सुदामा देवी लोहव लखेड़ा से एक प्लाट का बैनामा कराया था जिस पर पीड़िता ने अपनी दीवार बनाकर टीन डाल ली थी । जहां पर पीड़िता के जानवर बंधते हैं जिस पर पीड़िता के गांव के ही रनवीर सिंह पुत्र बनारसी लाल व पत्नी शकुंतला देवी ने अपने चारों पुत्रों के साथ पीड़िता की जगह पर जबरिया कब्जा करके मिट्टी डाल दी और पीड़िता की टीन के तख्ते मिट्टी में दबा दिए।
जिसकी शिकायत पीड़िता ने उपजिलाधिकारी प्रसून कश्यप एवं तहसील दिवस में जिलाधिकारी अंजनी कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था मगर पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई । पीड़िता को उक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हैं पीड़िता ने उपजिलाधिकारी प्रसून कश्यप से गुहार लगाई है कि सही तरीके से जांच करा कर करा उक्त दबंगों से जमीन को मुक्त करते हुए दबंगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए ।