आगरा : फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के उत्तू गांव में मिट्टी की ढहाय से बड़ा हादसा, अब तक चार की मौत

Jagannath Prasad
2 Min Read
घटना स्थल पर एकत्रित ग्रामीण,पुलिस फोर्स

पाइपलाइन खुदाई के दौरान 10 लोग दबे, छह घायल भरतपुर अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम उत्तू में रविवार को चंबल परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए किए जा रहे गड्ढे से मिट्टी निकालते समय बड़ा हादसा हो गया। अचानक मिट्टी की ढहाय पलटने से 10 लोग दब गए। अब तक हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि छह घायलों का इलाज भरतपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतक अनुकूल सिंह फाइल फोटो

मृतका योगेश कुमारी फाइल फोटो

प्रारंभिक सूचना में दो लोगों की मौत की बात सामने आई थी, लेकिन इलाज के दौरान दो और महिलाओं ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एक पुरुष भी शामिल है।

See also  आगरा : 98 घनमीटर की मिली परमीशन, हजारों घनमीटर हो गया अवैध खनन

विनोद कुमारी लाल कालर का फाइल फोटो,ऊपर बिरला उर्फ विमलेश फाइल फोटो

सभी पीड़ित फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उत्तू के रहने वाले हैं।जानकारी के अनुसार, पोता भरने के लिए ग्रामीण पाइपलाइन के गड्ढे से मिट्टी निकाल रहे थे, तभी अचानक गड्ढे की मिट्टी खिसक गई और 10 लोग उसमें दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य के बाद सभी को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया।घटना राजस्थान-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित क्षेत्र में हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को लेकर चंबल परियोजना के निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू  कर दी है।

See also  कंझावला कांड में एक और बड़ा खुलासा: होटल में बुक थे 2 रूम, मृतक लड़की और दोस्त में हुआ था झगड़ा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement