आज का अखंड भारत है सरदार पटेल की देन, एनसीसी कैडेट्स ने सरदार पटेल की जयंती मनाई

Qआगराl एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज आगरा द्वारा देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल क्रांतिकारियों में अग्रणी पंक्ति के नेता थे, जिन्होंने आज के भारत की नींव रखी। यदि आज भारत अखंड है तो उसके पीछे सरदार पटेल के अथक प्रयास और उनका समर्पण है। सरदार पटेल के योगदान को भारत की पीढ़ियां कभी विस्मृत नहीं कर सकती।

कैडेट सौरभ ने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल के जीवन को एक तपस्वी का जीवन बताया।बताया। कैडेट दिव्यम यादव, करिश्मा सूर्यवंशी, आंचल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

See also  अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा आगरा की किरावली में हुई बैठक

गोष्ठी का संचालन कैडेट अनिल यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कैडेट देवेश ने किया। दीपक बघेल, रविंद्र सिंह, शशांक त्रिवेदी, ओम प्रकाश, आशीष कुमार, करिश्मा, प्राची, महिमा तोमर, नीलोफर, सिमरन आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

About Author

See also  Agra News: भावना अरोमा के निवासियों ने लगाया बिल्डर पर धोखा देने का आरोप, बिल्डर की सैटिंग के चलते नहीं मिल रहा न्याय 

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.