खेरागढ़: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रोपे गए पौधे

Sumit Garg
2 Min Read

खेरागढ़ – भारतीय जनता पार्टी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल खेरागढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण के तहत फलदार एवं छायादार पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पूर्व विधायक महेश गोयल एवं विद्यालय प्रबंधक गौरव जिंदल की अगुवाई में छात्र और छात्राओं के साथ कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण के तहत फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इनमें आम, अमरूद, अशोक, जामुन,अनार व शहतूत सहित पौधों का रोपण किया गया। पौधा लगाने के बाद शिक्षक व छात्रों से अपील की गई कि वह अपने घरों में अथवा आसपास या सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम एक-एक पौधे मां के नाम लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लें।

See also  सीएम सलाहकार अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान: "जब तक प्राथमिक शिक्षा मजबूत नहीं, कौशल विकास सिर्फ कागज़ों पर!"

पूर्व विधायक ने बताया कि वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता।विद्यालय प्रबंधक गौरव जिंदल ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिग तथा पर्यावण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

स्कूल के पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश गर्ग,मंडल मीडिया प्रभारी सुमित गर्ग, धर्मेन्द्र गोस्वामी मंडल उपाध्यक्ष, इंजीनियर कुनाल गर्ग सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

See also  आगरा विकास प्राधिकरण ने ईआरपी सॉफ्टवेयर किया लांच

See also  गरीबों के लिए मददगार बने सांसद राजकुमार चाहर, पीएम रिलीफ फंड से क्षेत्र की जनता को दिलवाया करोड़ों का लाभ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement