आगरा, उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण रैकेट का कथित साजिशकर्ता अब्दुल रहमान को दिल्ली से आगरा लाया गया है। उसे दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच दीवानी स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने न्यायालय से आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले को देखते हुए न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट के अंदर अब्दुल रहमान से संबंधित कानूनी कार्रवाई जारी है।
अब्दुल रहमान पर दिल्ली में सक्रिय एक बड़े धर्मांतरण गैंग का हिस्सा होने का आरोप है, जो कथित तौर पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था। इस मामले की जड़ें आगरा से भी जुड़ी होने की संभावना है, जिसके चलते उसे दिल्ली से लाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस इस रिमांड के दौरान उससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उसके आगरा कनेक्शन के बारे में गहन पूछताछ करेगी।