फतेहाबाद । फतेहाबाद के महावीरजी पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर फॉर वालीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने जेपीएस लखनऊ को हरा दिया।
महाबीर जी पब्लिक स्कूल में चल रहे सी. बी. एस . ई. कलस्टर चार वॉलीवाल टूर्नामेंट मे अतिथि के रूप में एम पी एस स्कूल फतेहाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शर्मा ने खिलाडियो का उत्साहवर्धन करते हुए शुभारम्भ किया।
फाइनल मैच में बालिका बर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने जागरण पब्लिक स्कूल लखनऊ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालक वर्ग में फाइनल मैच काफी रोमांचक हुआ जिसमे ईराम पब्लिक स्कूल लखनऊ ने एस एस मैमोरियल स्कूल इटावा को हराकर सीबीएसई क्लस्टर फॉर चैंपियनशिप अपने नाम की ।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक आशीष शर्मा, संरक्षक राकेश कुमार शर्मा ,प्रधानाचार्य मो0 आसिम मंसूर ,व वी एड संकाय के प्राचार्य डा0 संजीव शर्मा, दोनों प्रेक्षक विपिन चन्द्र और दिलीप पाण्डे एवं मैच रेफरी वोविन्दर मौजूद रहे।
सीबीएसई क्लस्टर फॉर वालीबॉल चैंपियनशिप में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने जेपीएस लखनऊ को हराया
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment