नई दिल्ली: 2008 के मालेगांव बम धमाका मामले में बरी होने के बाद, बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कोर्ट के इस फैसले से ‘भगवा, हिंदुत्व और सनातन की विजय हुई है’ और उन लोगों का मुँह काला हुआ है जिन्होंने ‘भगवा को आतंकवाद’ कहा था।
क्या था मामला?
महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास खड़ी मोटरसाइकिल में बम विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जाँच एजेंसियों ने खुलासा किया था कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा की थी, जिसके बाद उन्हें 23 अक्टूबर 2008 को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
17 साल बाद सभी आरोपी बरी
लगभग 17 साल तक चले इस मामले में गुरुवार को NIA स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने मामले के सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। फैसले के बाद, साध्वी प्रज्ञा कोर्ट में भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि उन्हें 13 दिनों तक टॉर्चर किया गया और इस मामले में आरोपी बनाए जाने से उन्हें बहुत अपमान सहना पड़ा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह हुआ काला..
भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का हुआ बोलबाला बहुत-बहुत बधाई….
जय हिन्दूराष्ट्र, जय श्री राम…— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) August 1, 2025
कोर्ट से बरी होने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह काला हो गया।” उन्होंने इस फैसले को भगवा, हिंदुत्व और सनातन की विजय बताते हुए समस्त सनातनियों और देशभक्तों को बधाई दी।