आगरा: गढ़ी सोना में धरना जारी, जल निगम ने एक मांग पर शुरू किया काम, लोगों में खुशी

Faizan Khan
2 Min Read
आगरा: गढ़ी सोना में धरना जारी, जल निगम ने एक मांग पर शुरू किया काम, लोगों में खुशी

आगरा: आगरा-शमशाबाद मार्ग पर स्थित बरौली अहीर ब्लॉक के गढ़ी सोना गांव में 2 अगस्त से चल रहा धरना एक मांग पूरी होने के बाद भी जारी है। प्रदर्शनकारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे, जिनमें से एक मांग पर जल निगम ने काम शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

जल निगम ने सड़क बनाने की जिम्मेदारी ली

धरने की मुख्य मांगों में से एक थी- गढ़ी सोना की अकबरपुर चौराहे से कप्तान सिंह लोधी के मकान होते हुए श्यामों तक 1300 मीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण। जल निगम के अधिशासी अभियंता अमित कुमार कटारिया ने इस सड़क को बनवाने की जिम्मेदारी ले ली है।

See also  Agra news: दो दिवसीय द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सैलर सम्मेलन का हुआ का समापन

काम शुरू भी हो चुका है। विभाग ने सड़क पर गिट्टी डाल दी है और जेसीबी से रास्ते को समतल किया जा रहा है। इस खबर से गांव वालों में काफी उत्साह है, क्योंकि खराब रास्ते के कारण रिश्तेदारों का आना-जाना बंद हो गया था। पास के 12 विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही थी।

अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह लोधी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता का आभार व्यक्त किया है।

बाकी बची 4 मांगें

हालांकि, अभी भी चार मांगें बाकी हैं, जिनके लिए धरना जारी है। इनमें शामिल हैं:

  1. हाट मोहल्ले के जर्जर हाट स्थल का निर्माण।
  2. गढ़ी सोना स्थित घूरेलाल के मकान से महारानी अवंती बाई इंटर कॉलेज तक सी.सी. सड़क का निर्माण।
  3. गढ़ी सोना के रूप सिंह के घर से अकबरपुर ब्रह्म नगर लिंक मार्ग तक सी.सी. सड़क का निर्माण।
See also  गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम --आलोक बछरबार

विजय सिंह लोधी ने अपील की है कि इन बचे हुए कामों को जल्द से जल्द बीडीओ और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कराया जाए।

आज के धरने में रमन लाल, चंद्रभान सिंह, कप्तान सिंह, वीपी सिंह, प्रधानपति केदार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

 

See also  नवजात शिशु की मौत पर परिजनों का हंगामा पुलिस मौके पर
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement