आगरा: आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज पार्टी ने आगरा के गांव सिकंदरपुर (दयालबाग) में एक चौपाल का आयोजन किया और सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न समाज के 50 नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पूरी मजबूती और दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान चला रही है।
चौपाल की अध्यक्षता शिव प्रसाद बघेल ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव डॉ. रुपेश चौधरी ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पंडित दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से गांव और गरीब की आवाज रही है, और हम पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश का जिक्र करते हुए कहा कि हमें योजनाबद्ध तरीके से पंचायत चुनाव की तैयारी करनी है और जनता की समस्याओं का अधिकारियों से समाधान करवाना है।
संचालन कर रहे डॉ. रुपेश चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराएं और यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय लोकदल जिला कृषि अधिकारी का घेराव करने को मजबूर होगी।
आज की चौपाल का आयोजन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सतवीर रावत ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें चौधरी जगबीर सिंह, पं. प्रमोद दीक्षित, संदीप चौधरी, हिमांशु शर्मा, दिलीप जैन, चौधरी मोहन सिंह, घनश्याम सिंह, हरवीर सिंह, राहुल बघेल, बाबूलाल वाल्मीकि, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, डोरी लाल बघेल आदि शामिल थे।
यह चौपाल राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।