अछनेरा। कान्हा गौशाला में गौ सेवा गतिविधि जिला फतेहपुर सीकरी के तत्वावधान में रविवार को गौ सेवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता के पूजन से हुई। इसके उपरांत समाज में गौ माता के महत्व को बताया गया तथा गोबर से निर्मित धूपबत्ती, गणेश जी की मूर्ति, रुद्राक्ष माला सहित कई स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” का नारा दिया गया तथा उपस्थित लोगों को गौ माता की सेवा व रक्षा का संकल्प दिलाया गया।मार्गदर्शन मनोज (ब्रज प्रांत गौ सेवा प्रमुख) ने किया। कार्यक्रम में रामवीर (विभाग सह संघ चालक), मदन गोपाल (नगर संचालक), गौरव (जिला गौ सेवा प्रमुख), इंद्रेश , विनोद , विशंभर (विभाग सह गौ सेवा प्रमुख), यश (सह नगर कार्यवाह), अमन (सह नगर व्यवस्था प्रमुख), महेंद्र भगत (चेयरमैन प्रतिनिधि) सहित सभासद रामेश्वर वर्मा, पवन छोकर, सुनील कुमार, मुकेश धनगर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।