राजा का रामपुर का बहुचर्चित फर्जी एफआईआर प्रकरण: खनन माफिया और फर्जी अस्पताल माफियाओं पर गिर सकती है गाज

Pradeep Yadav
3 Min Read

एटा(अलीगंज)- जनपद का राजा का रामपुर नगर एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के बहुचर्चित फर्जी एफआईआर प्रकरण को लेकर भाजपा जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एडवोकेट अम्बरीश सिंह राठौर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह से भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने तीन अहम बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की, जिसमें फर्जी मुकदमा संख्या 79/25 को वापस लेना, नगर के नाले से अतिक्रमण हटवाना तथा खनन और फर्जी अस्पताल से अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क कराना प्रमुख रहा।

एडवोकेट राठौर ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के कारण नगर में नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। इसी मुद्दे को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर और विपक्षी पक्ष में विवाद खड़ा किया गया, जिसमें जानबूझकर थाना राजा का रामपुर में फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने मांग की कि इस फर्जी मुकदमे को तुरंत निरस्त किया जाए ताकि निर्दोषों को न्याय मिल सके।

See also  शादी के दूसरे दिन ही हुई दुल्हन की मौत, मचा कोहराम

इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर के संरक्षण में रन्त देव पुत्र सुरेश सिंह जो कि कुख्यात बालू खनन माफिया है। और उसके बेटे रवि प्रताप सिंह राठौर एवं सहयोगी हिमांशु व छोटू ने अवैध रूप से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। यही नहीं, रवि प्रताप सिंह राठौर की पत्नी रश्मि राठौर द्वारा कई वर्षों से फर्जी, अपंजीकृत अस्पताल और मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं, जो सीधा कानून का उल्लंघन है।

एडवोकेट राठौर ने कहा कि इन माफियाओं ने खाद की दुकान के नाम पर भी गोरखधंधा खड़ा कर रखा है। यहां नकली खाद की बिक्री और ब्लैक मार्केटिंग का खेल खुलेआम चल रहा है। इस गोरखधंधे से कमाई गई काली कमाई से ही राजा का रामपुर नगर में चार आलीशान मकान बनाए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सभी संपत्तियों को तत्काल कुर्क कर उत्तर प्रदेश सरकार के नाम किया जाए।

See also  आग लगने से महिला की जिंदा जलकर हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

भाजपा नेता एडवोकेट ने जिलाधिकारी से कहा कि इस प्रकार के अवैध कारोबार और माफिया तंत्र के कारण न केवल नगर पंचायत की व्यवस्था चौपट हो रही है बल्कि योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए गए तो नगर में जनाक्रोश और भी गहराएगा।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि सभी आरोपों की गहन जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, फर्जी अस्पताल, नकली खाद बिक्री और अवैध संपत्ति के मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  आगरा: गणतंत्र दिवस पर मेडलों से सम्मानित होंगे आगरा के पुलिसकर्मी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement