सुमित गर्ग,
खेरागढ़। सेवा पखवाड़े के तहत विकास खंड कार्यालय पर गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर बोलते हुए कहा कि
दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा।साथ ही स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए और घर-बाहर सफाई का संकल्प लेना होगा। ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार ने जोर दिया कि स्वच्छ वातावरण से मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहते हैं, जो राष्ट्र की नींव मजबूत करता है। बीडीओ सुष्मिता यादव ने अधिकारियों को विद्यालयों और गांवों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा प्रधानों, बीडीसी और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने गंदगी से फैलने वाले संक्रमणों पर जानकारी दी।
सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में ब्लॉक परिसर में एक पेड़ लगाया और स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में जेई अनिल आर्या, एडीओ दीवान सिंह, बीरेंद्र सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी सौरभ कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष हाकिम सिंह सहित प्रधान, सफाईकर्मी और ग्रामीण शामिल रहे।