आगरा में फ़िल्म पठान’ का विरोध शुरू,दीपिका और शाहरुख के पुतले पर जूते बरसाते  हुए फूंका

– प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई तीखी  नोंक-झोंक

आगरा। फिल्म पठान में  केसरिया का अपमान करने पर हिंदू महासभा ने दीपिका और शाहरुख के पुतले पर जूते बरसाते  हुए फूंका । हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि इस फ़िल्म को आगरा जिले में कहीं भी नहीं लगने देगा ।

यशराज बैनर की फिल्म पठान का विरोध देशभर में शुर हो गया है । विरोध की चिंगारी अब आगरा तक आ पहुंची है । इस फ़िल्म में  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा केसरिया का अपमान करने पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं  ने श्री टाकीज पर शाहरुख और दीपिका के पुतले को जूते से पीटा। छीना झपटी के बीच कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी। इस दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी झड़पें हुईं।  कार्यकर्ताओं ने

See also  महिलामित्र से मिलने आये पुलिसकर्मी को पत्नी ने पकड़ा

फ़िल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग सरकार से की ।

हिंदूवादी संगठन ने चेतावनी दी कि अगर ये फिल्म यूपी में रिलीज होती है, तो सिनेमाघरों का नक्शा ही बदल देंगे।हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष हिंदू
मनीष पंडित ने ऐलान किया कि हिन्दू महासभा इस फ़िल्म को आगरा जिले में कहीं भी नहीं लगने देगा ।  प्रदर्शन का नेतृत्व संजय जाट, मीना दिवाकर कर रहे थे।

 

About Author

See also  UP News: घिरोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साहिल हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.