सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – जनपद झांसी नंदनपुरा में रहने वाले विकलांग पीड़ित परिवार ने आसरा एनजीओ समिति से की मदद की गुहार जिस पर एनजीओ के सदस्यों ने जाकर वहां की जानकारी ली तो पता चला एक विकलांग व्यक्ति मन्नू अपनी एक बूढ़ी नानी के साथ रहता है जो की हाई बी पी एवं शुगर की मरीज है उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है एवं खाने के भी लाले पड़े हैं आसरा एन जी ओ ने एवं सदस्यों ने यथासंभव मदद करते हुए विकलांग व्यक्ति को ठेले पर रोजमर्रा जरूरी सामान से विकलांग व्यक्ति का रोजगार खुलवाया जिससे परिवार का जीवन यापन हो सके l इस मौके पर सदस्य मौजूद रहे पूजा शर्मा (अध्यक्ष) आसरा सोसाइटी एनजीओ बंटी शर्मा, शक्ति करोसिया, हरि ओम वर्मा, अपर्णा द्विवेदी, डॉ जावेद, संजय चड्ढा, शिखा परिहार, लीना रामानी , सोनिया , कीर्ति वर्मा, फैजी,डॉ अकबर नहर मौजूद रहे