आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर

Sumit Garg
3 Min Read

झांसी उत्तर प्रदेश

 

सुल्तान आब्दी

 

आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर

 

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के व्यस्ततम बाजार में भ्रमण कर नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

 

आम जनमानस से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

 

नगर के व्यस्ततम बाजारों में पुलिस फुट पेट्रोलिंग किए जाने के दिए निर्देश

 

आवागमन सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापारी दुकान के बाहर सामान न रखने दी सलाह

 

त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

See also  फतेहपुर सीकरी: धूमधाम से निकली महेश बाल्मीकि शोभा यात्रा

इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक, सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।

See also  आगरा में मुस्लिम महापंचायत ने हाजी जमीलउद्दीन कुरेशी के खिलाफ दर्ज मामले का विरोध किया

जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड़ पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके ।

इस अवसर पर एसपी सिटी प्रीति सिंह,नगर मैजिस्ट्रेट प्रमोद झा, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।

See also  "एक पौधा बेटी के नाम" अभियान में तुलसी के पौधे का वितरण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement