आगरा। अब तक लाखों छात्रों को उनके सपने को साकार करने के लिए पंख देने वाले गुरु का जब खुद पीसीएस में चयन हुआ, तो बधाइयों का तांता लग गया।दयालबाग के विभव वाटिका निवासी मानवेंद्र सिंह को 12वें प्रयास में सफलता मिली है। मानवेंद्र भगवान टाकीज पर मास्टर्स व्यू संस्थान में छात्रों को विभिन्न पदों के लिए तैयारी कराते रहे हैं। मानवेंद्र को 30वां स्थान मिला है।
बुधवार को परिणाम जारी होते ही छात्रों ने फोन करने और मिठाई लेकर स्वयं पहुंचना शुरू कर दिया। मानवेंद्र के पिता स्व. गिरेंद्र सिंह का चार महीने पहले ही निधन हुआ है। मां किरण देवी गृहणी हैं। भाई रिफाइनरी में नौकरी करते हैं। मानवेंद्र ने बताया कि वे बचपन से ही पीसीएस बनना चाहते थे। तीन बार साक्षात्कार तक भी पहुंच चुके हैं।