विवाह पूर्व नैंसी वर्मा को डॉ. संदीप सरावगी ने भेंट किए उपहार

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी

झाँसी। आगामी 1 नवम्बर को होने वाले विवाह से पूर्व संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में एक सादे किंतु सौहार्दपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने बंगला घाट निवासी नैंसी वर्मा को शुभकामनाओं सहित विवाह-पूर्व उपहार प्रदान किए।

डॉ. सरावगी ने इस अवसर पर नैंसी को एक ट्रॉली बैग, एक किचन सेट तथा अन्य गृह उपयोगी सामग्री भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि “संघर्ष सेवा समिति सदैव समाज के हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनने के लिए तत्पर रहती है। किसी बेटी के जीवन के नए सफर की शुरुआत में आशीर्वाद और सहयोग देना हमारा कर्तव्य है।”

See also  झांसी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन संपन्न, रामचरन बने सचिव

नैंसी वर्मा, जयश्री वर्मा एवं राजू वर्मा (व्यवसाय–टेलर) की सुपुत्री हैं। उनका विवाह आगामी 1 नवम्बर को सम्पन्न होगा। परिवार और परिचितों में इस शुभ अवसर को लेकर हर्ष का वातावरण है। कार्यक्रम में रतिराम यादव, रणवीर यादव, सनी यादव, अजय यादव, नीरू यादव, रजत यादव, वीरू भैया (रामगढ़), सुनील जायसवाल, एस. एम. टावर सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेश नगरिया, अनिल आडवानी, सोनू पारवल, समीर खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी उपस्थितजनों ने नैंसी वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की सफलता, सुख-समृद्धि और पारिवारिक सौहार्द की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। समारोह के अंत में सभी ने मिलकर नवविवाहिता बनने जा रही नैंसी को शुभाशीष और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर रतिराम यादव, रणवीर यादव, सनी यादव,अजय यादव,नीरू यादव,रजत यादव, वीरू भैया रामगढ़ सुनील जायसवाल,सम टावर अध्यक्ष ज्ञानेश नगरिया,अनिल आडवाणी, सोनू पारवल, समीर खान आदि उपस्थित रहे।

See also  दरिंदगी के बाद हत्या: गला दबाया…जबड़ा तोड़ा, देहरादून में यूपी की किशोरी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement