शैलेश गौतम,अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। विकासखंड अछनेरा के साधन स्थित शहीद स्मारक पार्क में इफको द्वारा नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत रबी फसल विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (विपणन) जशवीर सिंह और वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक प्रहलाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में ग्राम प्रधान रणधीर सिंह, जनक सिंह, सुखवीर सिंह, उप क्षेत्र प्रबंधक नरेंद्र कुमार, कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि दीपक चौधरी और क्षेत्रीय प्रबंधक इफको एमसी राजीव तिवारी शामिल हुए।प्रहलाद सिंह ने किसानों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया और नैनो जिंक के उपयोग से लागत में कमी, बेहतर अंकुरण और उत्पादकता बढ़ने के लाभ बताए। उन्होंने जैव उर्वरकों और जैव अपघटकों के प्रयोग पर भी जोर दिया।जशवीर सिंह ने इफको की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी और उर्वरकों के सही समय और विधि से उपयोग पर बल दिया।राजीव तिवारी ने पादप संरक्षण रसायनों और किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन दीपक चौधरी ने किया।ग्राम प्रधानों और प्रगतिशील किसानों ने नैनो उत्पादों के सकारात्मक परिणाम बताए और किसानों से इनके प्रयोग की अपील की।कार्यक्रम में लगभग 480 किसानों को जैव अपघटक वितरित किए गए तथा लकी ड्रा के माध्यम से 5 स्प्रे पंप प्रदान किए गए।
