आगरा: एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजगंज वार्ड में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। पहली कॉलोनी 7 बीघा क्षेत्र में बनाई जा रही थी, जबकि दूसरी कॉलोनी 3 बीघा क्षेत्र में बनाई जा रही थी।

2 12 आगरा: एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

पहली कॉलोनी रघुवीर सिंह द्वारा खसरा सं0-124 मौजा गुतिला, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के सामने, इनर रिंग रोड के पास, शमशाबाद रोड, आगरा पर विकसित की जा रही थी। इसमें बिल्डर द्वारा सड़क का निर्माण कर भूखण्डीय विकास करते हुये दुर्गा नगर नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

दूसरी कॉलोनी जितेन्द्र द्वारा सेन्ट अगस्टाईन स्कूल के पास रजरई रोड, शमशाबाद रोड, आगरा पर विकसित की जा रही थी। इसमें निर्माणाधीन चार भवन थे।

See also  सुबह की दौड़; गश खाकर गिरा, छात्र की गिरकर मौत, गांव में शोक का माहौल #AgraNews

एडीए के प्रवर्तन दल ने दोनों कॉलोनियों को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 के तहत ध्वस्त किया है।

3 2 आगरा: एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एडीए की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एडीए की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा देने वालों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि एडीए की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

See also  हाईवे पर रातभर शव को रौंदते रहे वाहन, मप्र का था राहगीर

 

See also  हाईवे पर रातभर शव को रौंदते रहे वाहन, मप्र का था राहगीर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.